- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्राणघातक हमलाकर लूट करने वाले...
प्राणघातक हमलाकर लूट करने वाले खतरनाक आरोपियों को पुलिस ने जेल पहुंचाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राहगीरों पर प्राणघातक हमलाकर उनके साथ लूट करने वाले खतरनाक आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हेें जेल भेज दिया है ।इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कोठारी अस्पताल से सूचना मिली थी कि घायल संजय यादव उम्र 45 वर्ष निवासी तिलहरी स्कूल के पीछे को मारपीट में आयी चोटो के कारण भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को संजय यादव ने बताया कि वह बिग बाजार पोलीपाथर में सिक्योरटी गार्ड का काम करता है। दिनॉक 2-1-2020 को उसकी ड्यूटी प्रात: 10-30 से रात 10च्-30 बजे तक थी, ड्यूटी कर वापस अपनी मोटर सायकिल एमपी 20 एमजेड 0794 से घर जा रहा था, जैसे ही कोटवार के घर के पास तिलहरी पहुंचा रात लगभग 10-45 बजे जेडास कालेज तरफ से एक मोटर सायकिल में 3 लडके आये एवं पूछे कि ग्वारीघाट यहॉ से कितनी दूर है जिन्हें बताया कि 3 कि.मी. दूर है। मोटर सायकिल में बीच मे बैठे लडके ने बिना कुछ बोले चाकू से उस पर हमला कर जांघ, कमर, कंधे, कान व गर्दन के नीचे चोटे पहुंचा दी, वह चिल्लाया तो मोटर सायकिल के पीछे बैठे लडके ने उसकी मोटर सायकिल की चाबी निकाल लिया, ग्वारीघाट की ओर से एक कार वाला आ रहा था, जिसकी लाईट देखकर तीनों उसकी मोटर सायकिल लेकर जेडास कालेज की ओर भाग गये, मोटर सायकिल मे पीछे बैठे लडके ने उसका पर्स व लावा कम्पनी का मोबाईल भी छीन लिया था, रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रकरण मे धारा 307 भा.द.वि. बढाई गयी।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षण ग्रामीण/अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। कथन एवं विवेचना में आये साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल आरोपी 1.शैलेन्द्र उर्फ सैलू पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पीछे थाना कोतवाली, 2. शिवम पिता सोहन जयसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी अमखेरा थाना गोहलपुर तथा, 3. आकाश पिता प्रकाश चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी दमोहनाका थाना कोतवाली को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी , पूछताछ पर सभी ने घटना कारित करना बताया । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर साइकिल तथा छीनी हुई मोटर साइकिल, मोबाइल आदि बरामद किया गया है।
पकडा गया आरोपी शैलेन्द्र उर्फ शैलू ठाकुर उक्त मामले का मास्टर माइंड हैं । घटना दिनांक को तीनो आरोपियों ने शराब पीकर लूटपाट की योजना बनायी थी । योजना अनुसार इन्होने उक्त वारदात को अंजाम दिया था । घटना को अंजाम देने के लिये शैलेन्द्र ठाकुर ने कटनी से चाकू खरीदा था । पूर्व में आरोपी शैलेन्द्र ठाकुर ने अपने दोस्त अंकित सेन तथा जय अहिरवार के साथ दिनांक 06.06.2018 को प्रियंका अग्रवाल के साथ चैन स्नेचिंग की थी, जिस पर थाना मदनमहल में दिनांक 17.09.18 को गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं ।
Created On :   13 Feb 2020 2:00 PM IST