- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दरेकर की मांग - महाराष्ट्र में...
दरेकर की मांग - महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण रोकने हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में लॉक डाउन की आशंका के बीच विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि दरअसल राज्य सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है। दरेकर ने गुरुवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार महाराष्ट्र को कहां पहुंचा दिया? महाराष्ट्र रूका नहीं, रूकेगा नहीं, ऐसा नारा दिया जाता है, क्या कोरोना के संदर्भ में भी यह नारा लागू होता है? उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है, इसके बावजूद राज्य सरकार लॉकडाउन लगा कर आम जनता की जीना दुभर करना चाहती है।
दरेकर ने कहा कि यदि सरकार को लॉकडाउन लगाना ही है तो सबसे पहले सभी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों, परीक्षा देने वाले युवकों, छोटे व्यापारियों के खाते में 5-5 हजार रुपए जमा कराए। पहले उन्हें लॉकडाउन को सहन करने योग्य बनाए, फिर लॉकडाउन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार कोरोना का फैलाव रोकने में नाकामयाब रही है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। नाकामी को छुपाने के लिए सरकार लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है, लेकिन भाजपा ऐसी किसी भी भूमिका का समर्थन नहीं करेगी, जिससे आम लोगों को तकलीफ हो। दरेकर ने मांग की कि नाशिक में कोरोना ग्रस्त व्यक्ति की मौत के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।
Created On :   1 April 2021 8:36 PM IST