- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ड्राइवर के साथ मिलकर मां-बहन की...
ड्राइवर के साथ मिलकर मां-बहन की हत्या के बाद बेटी ने कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कांदिवली इलाके में स्थित एक बंद अस्पताल में एक परिवार की तीन महिलाओं और उनके ड्राइवर का शव मिला है। आशंका है कि 17 साल की लड़की ने ड्राइवर के साथ मिलकर पहले अपनी मां और बड़ी बहन की हत्या की और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को 60 वर्षीय ड्राइवर की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा हुआ है कि पिछले कई सालों से चल रहे पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। कांदिवली इलाके में स्थित राधाबाई दलवी अस्पताल में यह वारदात हुई जो पिछले 15 सालों से बंद हैं। इसी तीन मंजिला अस्पताल के एक हिस्से में 45 वर्षीय किरण दलवी अपनी दो बेटियों मुस्कान (26) और भूमि (17) के साथ रहती थीं। परिवार के ड्राइवर का नाम शिवदयाल सेन है वह परिवार के साथ पिछले 10 सालों से काम कर रहा था। किरण के पति पारिवार मेंविवाद के बाद अलग होकर इंदौर में रहते हैं। बुधवार रात साढ़े 11 बजे के करीब पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि बंद पड़े अस्पताल से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो किरण दूसरी मंजिल पर जबकि मुस्कान दूसरी मंजिल की ही रसोई में खून से लथपथ मिली। इसके बाद जांच करते हुए पुलिस की टीम पहली मंजिल पर पहुंची और वहां एक बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर भूमि और सेन का पंखे से लटकता शव मिला। सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सेन की पैंट की जेब से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि पारिवारिक विवाद से परेशान होकर दोनों ने किरण और मुस्कान की हत्या कर दी और खुद भी जान दे रहे हैं। डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Created On :   30 Jun 2022 8:21 PM IST