कटनी में इंसानियत शर्मसार  गुहार लगाती रही बेटी, इलाज नहीं मिलने पर पिता की मौत

Daughter kept humiliating humiliation in Katni, father dies after not getting treatment
कटनी में इंसानियत शर्मसार  गुहार लगाती रही बेटी, इलाज नहीं मिलने पर पिता की मौत
कटनी में इंसानियत शर्मसार  गुहार लगाती रही बेटी, इलाज नहीं मिलने पर पिता की मौत

डिजिटल डेस्क  कटनी । जिला अस्पताल कटनी में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई। जहरीली वस्तु का सेवन करने से गंभीर प्रौढ़ को जिला अस्पताल में गिड़गिड़ाने के बाद भी उपचार नहीं मिला। बेटी की रातभर मिन्नतों के बावजूद डॉक्टर नहीं मिले। लापरवाह स्टाफ नर्स सोने चली गई और सुबह प्रौढ़ ने दम तोड़ दिया। इस मामले में सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं।  जानकारी के अनुसार डन कालोनी निवासी रूपलाल पटेल (50) ने मंगलवार रात विषपान कर लिया था। बेटी श्रद्धा पटेल पिता को मंगलवार रात 1 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंंची, जहां प्रौढ़ को भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन चिकित्सक नदारद रहे। इस कारण उसे रात में उपचार नहीं मिल सका। बेटी रातभर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन स्टॉफ नर्स ने लापरवाही दिखाई और रेस्ट रूम में चली गई और रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। युवती ने सोशल मीडिया में भी अपने दोस्तों, परिचितों को जानकारी दी। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, सीएमएचओ़ सिविल सर्जन को फोन भी लगाया पर न तो किसी का फोन उठा और न ही  प्रौढ़ को रात में उपचार मिला।
बुधवार सुबह नर्स उठी, लेकिन उसने इंजेक्शन देकर खानापूर्ति कर ली और सुबह 8 बजे प्रौढ़ की मौत हो गई। बेटी श्रद्धा ने बताया, उसके पिता सर्वाइकिल की समस्या से ग्रसित थे, जिसकी वजह से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार रात विषपान कर लिया। पूरी रात वह अपने पिता के उपचार के लिए नर्स से मिन्नतें करती रही, लेकिन गंभीरता नहीं बरती गई। जिला अस्पताल में व्याप्त भर्रेशाही के कारण पिता की मौत होने का आरोप लगाते हुए युवती ने जांच की मांग की है। पुलिस ने शव परीक्षण कराने के बाद मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुडिय़ा ने कहा, भर्ती हुए प्रौढ़ की मौत की जानकारी मिली है। मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
 

Created On :   13 May 2021 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story