- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छोटी बहन को ज्यादा प्यार-दुलार से...
छोटी बहन को ज्यादा प्यार-दुलार से नाराज बड़ी ने मां को भेजा धमकीभरा ईमेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चार साल की छोटी बहन को मां बाप से ज्यादा दुलार मिलने से नाराज 12 साल की लड़की ने अपनी ही मां को धमकी भरा ईमेल भेज कर फिरौती की मांग कर दी। खुद को चीन का नागरिक बताते हुए लड़की ने पहले एक लाख और बाद में एक करोड़ 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती की मांग करने के लिए लड़की ने चीनी नामों से मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल कर तीन ईमेल अकाउंट बनाए थे, जिसके जरिए धमकी भरे संदेश भेज रही थी।
चीनी नागरिक के नाम पर दे रही थी जान से मारने की धमकी
महानगर के बोरीवली इलाके में रहने वाली लड़की के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और एक बैंक में बड़े पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी ने 16 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अपने ईमेल पर मिले इन संदेशों की जानकारी दी, तो वे घबरा गए क्योंकि ईमेल में उनकी पत्नी और छोटी बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने 21 जुलाई को बोरीवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी इसकी छानबीन शुरू की।
तकनीकी जांच के बाद पुलिस वाले हैरान हो गए, क्योंकि धमकी भरा ई-मेल बनाने और संदेश भेजने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, वह शिकायतकर्ता के नाम ही दर्ज था। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि फिलहाल वे घर से काम कर रहे हैं, इसके लिए वे मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा घर में दो और मोबाइल हैं, जिनमे से एक मोबाइल उनकी पत्नी इस्तेमाल करती है, दूसरा उन्होंने अपनी 12 साल की बेटी को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दे रखा है।
इसके बाद पुलिस ने लड़की से बातचीत की तो उसने अपनी मां को धमकी भरे ईमेल भेजने की बात स्वीकार कर ली। लड़की ने बताया कि उसकी माता पिता उसकी 4 साल की छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते हैं, जबकि उसे डांटते रहते हैं। नाराज लड़की ने बताया कि उसे लगा कि उसके इस तरह के संदेश भेजने के बाद पुलिस उसके मां-बाप को गिरफ्तार करेगी और उनकी पिटाई करेगी। सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव ने बताया कि लड़की नाबालिग है इसलिए फिलहाल उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की छानबीन से जुड़ी जानकारी अदालत को सौंप दी जाएगी।
Created On :   4 Aug 2020 5:56 PM IST