यूएसए से बेटी ने पत्र लिखकर कहा- इलाज में बरती गई लापरवाही - गैलेक्सी अस्पताल प्रकरण 

Daughter wrote a letter from USA saying - Negligence in treatment - Galaxy Hospital case
यूएसए से बेटी ने पत्र लिखकर कहा- इलाज में बरती गई लापरवाही - गैलेक्सी अस्पताल प्रकरण 
यूएसए से बेटी ने पत्र लिखकर कहा- इलाज में बरती गई लापरवाही - गैलेक्सी अस्पताल प्रकरण 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यूएसए से एक बेटी ने कलेक्टर के नाम शिकायत भेजी है, जिसमें कहा गया है कि एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते उन्होंने अपने माता और पिता को खो दिया है। यूएसए में रह रहीं डॉ. वंदना शर्मा ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को भेजी शिकायत में कहा है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद उनके पिता एमके शर्मा और माता श्रीमती लक्ष्मी शर्मा गैलेक्सी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। अस्पताल द्वारा लगातार इलाज में लापरवाही बरती गई जिसके चलते पहले 10 मई को पिता और फिर 12 मई को माँ का निधन हो गया। शिकायत में डॉ. शर्मा ने कहा है कि मेरे पेरेंट्स की मौत की जाँच की जाए। मैं खुद भी एमडी डॉक्टर हूँ। मेरी पढ़ाई जबलपुर मेडिकल कॉलेज से हुई है। अस्पताल में मेरे माता-पिता के इलाज में जो भी लापरवाही बरती गई, उसकी जानकारी मेरे पास है। ऐसे में जल्द से जल्द जाँच शुरू की जाए।
 

Created On :   8 Jun 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story