- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाउदी बोहरा समुदाय उत्तराधिकार...
दाउदी बोहरा समुदाय उत्तराधिकार विवाद- ताहेर फखरुद्दीन से अदालत में पूछे गए 1503 सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख होने का दावा करने वाले ताहेर फखरुद्दीन के साथ मंगलवार को बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। जस्टिस गौतम पटेल के सामने करीब एक महीने तक चली इस जिरह के दौरान फखरुद्दीन से कुल 1503 सवाल पूछे गए। कोर्ट में पूछे गए एक सवाल के जवाब में फखरुद्दीन ने कहा कि मैं और मेरे पिता कभी इस बात से सहमत नहीं थे कि 52 वें सैयदना बुराहनुद्दीन ने अपने बेटे मुफद्दल सैफुद्दीन को 53 वां सैयदना घोषित किया था। फखरुद्दीन के अनुसार 102 साल की उम्र में निधन से पहले सैयदना बुराहनुद्दीन ने मेरे पिता को अपना उत्ताराधिकारी व सैयदना घोषित किया था। शुरुआत में दाउदी बोहरा समुदाय का प्रमुख होने के दावे को लेकर फखरुद्दीन के पिता खौजाइमा कुतुबुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मुकदमे की सुनवाई के दौरान कुतुबुद्दीन की मौत हो गई। इसके बाद कोर्ट ने कुतुबुद्दीन के बेटे ताहेर फखरुद्दीन को अपने पिता के स्थान पर याचिकाकर्ता बनने की अनुमति प्रदान की थी।
Created On :   29 Jan 2019 9:46 PM IST