- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दया नायक का गोंदिया तबादला रुका,...
दया नायक का गोंदिया तबादला रुका, मैट से मिली राहत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को महाराष्ट्र एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (मैट) ने राहत देते हुए उनके तबादले पर रोक लगा दी है। कुछ दिनों पहले ही आतंकवाद निरोधक दस्ते में तैनात नायक का तबादला गोंदिया जिला जाति प्रमाणपत्र समिति में कर दिया गया था। नायक ने सरकार के इस फैसले को मैट में चुनौती दी थी जिसके आधार पर फिलहाल उनके तबादले को स्थगित कर दिया गया है। यानी नायक फिलहाल मुंबई एटीएस में ही तैनात रहेंगे। कुछ दिनोें पहले मुंबई और ठाणे में कई सालों से तैनात छह हाईप्रोफाइल पुलिस अधिकारियों का तबादला दूरदराज के इलाकों में कर दिया गया था। नायक भी उनमें से एक थे।
इसके पहले 80 एनकाउंटर कर चुके नायक को भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बाद में वे अदालत से बरी हो गए। 2012 में नायक को फिर नौकरी पर बहाल कर दिया गया। दो साल बाद नायक का नागपुर तबादला कर दिया गया था लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नायक वहां नहीं गए जिसके बाद 2014 में उन्हें फिर निलंबित कर दिया गया था। 2016 में नायक को फिर बहाल किया गया। सूत्रों के मुताबिक नायक ने एटीएस में कार्यकाल पूरा हुए बिना तबादले को आधार बनाकर मैट में तबादले को चुनौती दी। जिसके बाद फिलहाल उन्हें राहत मिल गई है।
Created On :   12 May 2021 8:41 PM IST