जंगल में मिला लापता बैंक कर्मी का शव ,आत्महत्या की आशंका

Dead bankers body found in forest, fear of suicide
जंगल में मिला लापता बैंक कर्मी का शव ,आत्महत्या की आशंका
जंगल में मिला लापता बैंक कर्मी का शव ,आत्महत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेेत्र स्थित महाराष्ट्र बैंक में चपरासी के पद पर तैनात कर्मी दो दिनों से घर से लापता था और उसका शव उमरिया सरदा के जंगल से बरामद किया गया। शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। उधर शव के पास से बरामद की गयी सामग्री को देखकर परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।   
घूमने के लिए गाँव गया था
  सूत्रों के अनुसार सिहोरा के वार्ड नं. 11 में नई कन्या शाला के पास रहने वाले वाले अर्जुन पटैल ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनका बेटा मनोज पटैल उम्र 34 वर्ष सिहोरा स्थित महाराष्ट्र बैंक में प्यून की नौकरी करता था। वह दिनांक 9 नवम्बर को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब घर से घूमने के लिए गाँव गया था जो कि शाम तक घर नहीं लौटा था। बेटे के घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश की गयी थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज खँगाली तो पता चला कि मनोज उमरिया की ओर जाता हुआ नजर आया था। इसी आधार पर उसकी तलाश किए जाने पर  उमरिया रोड पर लगभग 300 मीटर की दूरी पर ग्राम सरदा के जंगल में मनोज पटैल का शव बरामद किया गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव बरामद कर मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। उधर इस घटना से परिवार में मातम छा गया। मृतक की पत्नी व दो बच्चोंं सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
कीटनाशक के पाउच मिले
 सूत्रोंं के अनुसार शव से करीब बीस मीटर की दूरी पर पानी की खाली बोतल, डिस्पोजल, खाली दो कीटनाशक के पाउच व सल्फास की एक खाली डिब्बी बरामद की गयी है। मृतक के शरीर पर जाहिर चोट के निशान नहीं पाये जाने पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।   वहीं शव के पास दो डिस्पोजल बरामद होने पर परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है। उधर प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मृतक को नींद नहीं आती थी और उसका इलाज चल रहा था।
इनका कहना है
 मृतक मनोज पटैल दो दिनों से लापता था। तलाशी के दौरान खितौला थाना क्षेत्र में  आने वाले ग्राम सरदा के जंगल में उसका शव बरामद किया गया है। प्रथमदृष्टा मामला सुसाइड का नजर आ रहा है। मौत के सही कारणों का पता पीएम रिपोर्ट में हो सकेगा। 
सतीश पटैल, टीआई सिहोरा  
 

Created On :   12 Nov 2019 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story