- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ड्रम में मिले महिला व बच्चियों के...
ड्रम में मिले महिला व बच्चियों के सिर कटे क्षत-विक्षत शव, शिनाख्त के लिए आई हरियाणा पुलिस

डिजिटल डेस्क, सतना। रोहतक-भिवानी हाईवे पर प्लास्टिक के ड्रम में महिला व 2 बच्चियों के क्षत-विक्षत शव मिलने से सकते में आई हरियाणा पुलिस नागौद की कपड़ा दुकान के बैग का सहारा लेकर तीनों की पहचान खोजने सतना तक आ पहुंची है। दो सदस्यीय टीम ने शनिवार को नागौद के रहिकवारा, चनपुरवा, चुनहा, सुरदहा, जसो समेत बड़े-बड़े गांव में जाकर कपड़ों और हुलिये के माध्यम से पहचान के प्रयास किए तो पम्पलेट भी लगाए। हालांकि अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सबसे पहले पुलिस टीम नागौद के अस्पताल रोड में संचालित गौतम ड्रेसेस में पहुंची, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद दुकानदार कोई मदद नहीं कर पाया। ड्रम में शवों के टुकड़ों के साथ ही इसी दुकान का बैग मिला था, जिस पर लिखे पते के सहारे पुलिस यहां तक पहुंच गई।
एसपी ने दिए थे निर्देश
गौरतलब है कि भिवानी के सदर थाना से प्रधान आरक्षक विनोद कुमार ने अपने एक सहकर्मी के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मदद मांगी तो एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से विगत एक वर्ष में बच्चों समेत लापता हुई महिलाओं की जानकारी मांगी तो नागौद व उचेहरा पुलिस को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करने के निर्देश दिए।
पन्ना भी जाएगी पुलिस
नागौद के अलावा जसो, सिंहपुर, उचेहरा समेत पन्ना जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी हरियाणा पुलिस मृतकों की शिनाख्त के लिए प्रयास करेगी। यहां आए प्रधान आरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 28 दिसम्बर की सुबह खरक गांव के बाहर 200 लीटर के प्लास्टिक ड्रम में 30 से 35 वर्ष की महिला और 10 व 3 वर्ष की बच्चियों के टुकड़ों में कटे शव मिले थे। तीनों के सिर गायब थे, जिससे पहचान नहीं हो पाई। इस हत्याकांड में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। मध्यप्रदेश के सतना समेत कई शहरों से लोग मजदूरी के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली जाते हैं तो प्रेम-प्रसंग में घरों से भागकर भी जोड़े ठिकाने के तलाश में जाते रहते हैं। पुलिस तमाम संभावनाओं पर जांच कर रही है। नागौद की दुकान का बैग मिलने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मृतकों का संबंध इसी इलाके से हो सकता है। अंधी हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस पूरी ताकत लगा रही है।
Created On :   7 Jan 2019 1:49 PM IST