निर्माणाधीन मकान में मिली वृद्ध महिला की लाश, हत्या की आशंका

Dead body found in an under construction house, fear of murder
निर्माणाधीन मकान में मिली वृद्ध महिला की लाश, हत्या की आशंका
निर्माणाधीन मकान में मिली वृद्ध महिला की लाश, हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित लम्हेटाघाट के पास एक निर्माणाधीन मकान में सुबह वृद्ध महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना डायल 100 को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने महिला का शव बरामद किया। प्रारंभिक जाँच में महिला के सिर में चोट के निशान होने, मामला हत्या का नजर आने पर पुलिस जाँच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार लम्हेटाघाट के पास विजय नगर निवासी आदित्य तिवारी के मकान का निर्माण का काम पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा है।  सुबह मजदूर काम करने के लिए मकान पहुँचे तो प्रथम तल पर एक महिला की लाश देखकर तत्काल उन्होंने गृहस्वामी और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और महिला की लाश बरामद की गयी। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतका शास्त्री नगर की रहने वाली शियाबाई विश्वकर्मा, उम्र 60 वर्ष है। शव की जाँच के दौरान मृतका के सिर में चोट का गहरा निशान होने से मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है। 
 

Created On :   24 Dec 2020 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story