- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खेत में मिला शव, हत्या की आशंका -...
खेत में मिला शव, हत्या की आशंका - खतौला थाना क्षेत्र में सिमरिया में सनसनी, पुलिस ने विभिन्न कोणों से शुरू की जाँच
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खितौला थाना क्षेत्र में हरगढ़ के जंगल में युवक की लाश मिलने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन भी सिमरिया रोड पर स्थित एक खेत में दोपहर ढाई बजे के करीब युवक की लाश बरामद की गई। खेत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। मृतक की जाँघ में चोट के निशान होने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है वहीं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को खितौला पुलिस को जानकारी लगी कि सिमरिया रोड पर खेत में उड़द की फसल लगी है। वहाँ पर एक युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने खेत से युवक का शव बरामद किया। प्रारंभिक जाँच में उसकी जाँघ में चोट के निशान होने से पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानकर जाँच करते हुए उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू किए। जाँच के दौरान मृतक की पहचान बघेली सिहोरा निवासी 22 वर्षीय अजीत चौधरी के रूप में की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज प्रकरण को जाँच में लिया है।
15 किलोमीटर दूर कैसे पहुँचा
इस संबंध में एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि सिमरिया रोड पर जिस युवक की लाश मिली है वह घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम सिमरिया कैसे पहुँचा इसका पता लगाया जा रहा है। युवक की हत्या की गई है या वह हादसे का शिकार हुआ है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर होगा।
चार दिन पहले हुई थी शादी
जाँच के दौरान घटनास्थल पर पहुँचे मृतक के पिता बसंत चौधरी ने बताया कि मृत अजीत उसका दूसरे नंबर का बेटा है। उसका विवाह 21 मई को हुआ था। मंगलवार की दोपहर 12 बजे वह खाना खाकर घर से निकला था, जो कि वापस नहीं लौटा और उसकी लाश मिलने की खबर मिली। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में डूब गये।
Created On :   26 May 2021 5:29 PM IST