- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पीपलपानी डेम में तैरती बोरी में...
पीपलपानी डेम में तैरती बोरी में पांच टुकड़ों में मिला शव
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना। शनिवार की सुबह पीपलपानी के डेम में तैरती हुई मिली एक बोरी में पांच टुकड़ों में बंटा शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। खबर लगते ही पुलिस ने बोरी को डेम से बाहर निकाला और शव को पीएम के लिए पहुंचाया। शव की हालत बेहद खराब होने के कारण शव का पीएम नही हो सका। शव को छिंदवाड़ा भेजा गया, जहां फॉरेंसिक एक्टपर्ट की मौजूदगी में सघन पीएम होगा।जानकारी के आधार पर शव की पहचान मुलताई तहसील के ग्राम खेड़ी देवनाला निवासी नलींद पिता लक्ष्मण नर्रे (30) के रूप में की गई। मृतक युवक बीते मंगलवार से लापता था। वहीं पारिवारिक संपत्ति को लेकर मृतक का उसके छोटी बहन व जीजा के साथ विवाद होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना शुरू की है और परिजनों के बयान लिए है।
मृतक के बड़े पिताजी के बेटे पूरनलाल नर्रे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को विजय और दुर्गेश नामक दो युवक नलींद को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गए थे। इसके बाद से नलींद घर नही लौटा। मृतक नलींद का एक भाई और तीन बहनें है। जिसमें भाई विपिन धारा 302 के अन्य प्रकरण में जेल में है। वहीं एक छोटी बहन गांव में ही ब्याही है। यह छोटी बहन और जीजा खेत और मकान में हिस्से के लिए मृतक नलींद को परेशान करते थे, जिसके चलते इनमें अक्सर विवाद होते रहता था।
पुलिस ने परिजनों और परिचितों के बयान लिए है। बयान में मिली जानकारी और तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में बहन और जीजा द्वारा खेत और मकान में हिस्से को लेकर परेशान करने और विवाद करने के तथ्यों को भी शामिल किया गया है। संभवत: यह मामला संपत्ति के विवाद का माना जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ भी कर रही है।
Created On :   10 July 2021 7:05 PM IST