सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, साढ़े पांच करोड़ रुपए की एमडी भी जब्त

Dead body found in the suitcase, case was solved by police
सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, साढ़े पांच करोड़ रुपए की एमडी भी जब्त
सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, साढ़े पांच करोड़ रुपए की एमडी भी जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। माहिम दरगाह के पीछे समंदर से सूटकेस में मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की गोद ली हुई 19 साल की बेटी को गिरफ्तार किया है। मामले गिरफ्तार युवती के नाबालिग प्रेमी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि प्यार के आड़े आ रहे पिता की युवती ने घर में ही प्रेमी के साथ हत्या कर दी। इसके बाद चाकू से शव के कई टुकड़े कर शरीर के हिस्सों को सूटकेस में बंद कर अलग-अलग इलाकों में फेंकते रहे। शव से टुकड़ों के साथ मिले शर्ट में लगे टेलर के स्टीकर ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया। जिस शख्स के शव के टुकड़े बैग से मिले थे उसकी पहचान बेनेट रिबेलो (59) के रुप में हुई है। रिबेलो ने एक लड़की को गोद ले रखा था और दोनों साथ ही रहते थे। लेकिन लड़की ने बताया कि रिबेलो उसका यौन उत्पीड़न करता था। लड़की एक 16 साल के लड़के से प्यार करती थी लेकिन रिबेलो को दोनों का रिश्ता पसंद नहीं था। वह इसका विरोध कर रहा था। इससे नाराज युवती ने 26 नवंबर को अपने प्रेमी के साथ मिलकर रिबेलो पर डंडे और चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। रिबेलो को जल्द मारने के लिए युवती ने उसके मुंह में मच्छर मारने के लिए इस्तेमाल होने वाला ब्लैक हिट डाल दिया था। रिबेलो की मौत के बाद दोनों चार बड़े चाकू खरीदकर लाए और अगले चार दिनों तक शरीर टुकड़ों में काटते रहे। शरीर के कुछ बैंग में डालकर दोनों उसे खाड़ी में फेंकते रहे। इसी बीच 2 दिसंबर को माहिम दरगाह के पीछे समंदर से एक सूटकेस मिला जिसमें रिबेरो के हाथ और पैर थे। सीनियर इंस्पेक्टर जगदीश साइल की अगुआई में अपराध शाखा की यूनिट पांच ने भी मामले की समानांतर जांच शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान सूटकेस में शव के साथ दो शर्ट, एक पैंट और एक स्वेटर भी मिला था। पुलिस ने शर्ट को ध्यान से देखा तो उसके कॉलर पर टेलर का लेबल लगा हुआ था जिसमे अल्मो मेंस वीयर लिखा हुआ था। पुलिस जल्द ही टेलर अफरोज अंसारी तक पहुंच गई। अंसारी ने अपने बिल बुक की छानबीन की तो पिछले डेढ़ सालों के दौरान दो मिलते जुलते रंग के शर्ट के कटे हिस्से नजर आए जिन्हें उन्होंने बिल के साथ जोड़ रखा था। इसमें से एक शख्स तक पुलिस पहुंची तो वह सही सलामत मिला। दूसरी रसीद पर सिर्फ बेनेट लिखा हुआ था लेकिन इसके आगे कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेनेट नाम के लोगों के प्रोफाइल खंगालने शुरू किए। इस दौरान बेनेट रिबेलो नाम के एक शख्स के प्रोफाइल पर लगी तस्वीर ने पुलिस का ध्यान खींचा क्योंकि उसने उसी तरह का स्वेटर पहन रखा था जिसे पुलिस ने सूटकेस से बरामद किया था। इसके बाद पुलिस सांताक्रूज के वकोला मस्जिद के पास स्थित रिबेलो के घर पहुंची। आसपास के लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रिबेलो को उन्होंने पिछले आठ-दस दिनों से नहीं देखा है। पुलिस को जानकारी मिली कि रिबेलो के साथ उसकी गोद ली हुई बेटी रहती थी। इसके बाद पुलिस जल्द ही युवती तक पहुंच गई। शुरूआत में युवती ने दावा किया कि रिबेलो कनाडा गए हुए हैं। लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।        

एटीएस ने जब्त की साढे पांच करोड़ रुपए की एमडी

आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने साढ़े पांच करोड़ रुपए से ज्यादा की मेफेड्रान (एमडी) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सांगली के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पुणे स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी कर भारी मात्रा में एमडी पकड़ी है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेंद्र पाटील और जीतेंद्र अडके है। पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की टीम ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर विलेपार्ले इलाके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से करीब साढ़े चार किलो एमडी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मुंबई में ड्रग्स सप्लाई करने वालों तक नशे की खेप पहुंचाते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पुणे में छापेमारी की और वहां से भी 10 किलो एमडी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 14 किलो 300 ग्राम एमडी बरामद की गई है जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 

Created On :   8 Dec 2019 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story