- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीमा के विवाद में कई घंटों तक पड़ी...
सीमा के विवाद में कई घंटों तक पड़ी रही लाश, करंट से मौत का अंदेशा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मालवीय चौक पर मूर्ति के पीछे की तरफ एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की शिनाख्त उखरी उजार पुरवा निवासी दीपक पटेल के रूप में हुई है। मौत का कारण करंट लगने से होना बताया जा रहा है। लोगों ने जब युवक की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। ओमती पुलिस का कहना था कि यह मामला उनके क्षेत्र का नहीं है। यह मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र का है। जब कई घंटों तक ओमती पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर लार्डगंज पुलिस थाने पहुँच कर हवा पंक्चर की दुकान चलाने वाले नरेश पासी ने लाश मिलने की सूचना दी। इस मामले में जानकारी मिली है कि दीपक पटेल की लाश बिजली पोल एवं बिजली बॉक्स के बीच फँसी मिली है। उसके पेट एवं हाथ पैरों में करंट से जलने के निशान हैं। प्रारंभिक जाँच में यह अंदाज लगाया जा रहा है कि युवक की मौत का कारण करंट लगना है। इस मामले में मौत के कारण का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जा रही है।
ट्राले में फंदा बनाकर युवक ने लगाई फाँसी
बेलबाग थनांतर्गत बेलबाग टोरिया में एक युवक ने अपने ही ट्राले में फंदा डालकर फाँसी लगा ली। ढीमर मोहल्ला निवासी आशीष कश्यप, 32 वर्ष ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात बड़ा भाई रूपेश, 34 वर्ष घर नहीं आया था। किसी ने सुबह सूचना दी कि रूपेश ने फाँसी लगा ली है। सूचना पर कदम तलैया में जाकर देखा तो रूपेश अपनी गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जीए 9483 में गमछे से पीछे के हिस्से में फंदा बनाकर लटका हुआ था, उसकी साँसें थम चुकी थीं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
Created On :   13 Jun 2020 2:49 PM IST