- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दो दिन तक बस में पड़ी रही लाश -...
दो दिन तक बस में पड़ी रही लाश - चरगवाँ में सामने आया मामला, सनसनी, हेल्पर का कार्य करता था मृतक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक बस हेल्पर की लाश दो दिनों तक बस के भीतर ही सड़ती रही। इसके बाद जब आसपास रहने वाले लोगों को बदबू मिली तो वे इसकी जानकारी लेने जब बस के समीप पहुँचे तो उन्हें वहाँ पर एक शव पड़ा नजर आया। पुलिस के अनुसार चरगवाँ थानांतर्गत बस क्रमांक एमपी 49 पी 0492 में हेल्परी का कार्य करने वाला 45 वर्षीय लाल बहादुर ठाकुर दो दिन पहले तक बस में ही सवार होकर अपना कार्य करता था। इसी बीच मंगलवार की सुबह 9:15 बजे उसके करमेता निवासी 29 वर्षीय भांजे उत्तम सिंह ने माढ़ोताल थाना में जाकर यह सूचना दी कि उसका मामा लाल बहादुर चरगवाँ में ही रहते थे और 27 मार्च की शाम 7 बजे बस में ही रुके हुए थे। उसके अनुसार लाल बहादुर अत्याधिक शराब पीने के आदि थे और आसपास के लोगों ने जब बस में जाकर देखा तो उसके मामा मृत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद सूचना मिलने पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं हैं और पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही मृत्यु का कारण सामने आ सकेगा।
Created On :   31 March 2021 2:41 PM IST