5 किलोमीटर दूर मिला कैनाल में डूबे युवक का शव

Dead body of a young man drowned in a canal found 5 km away
5 किलोमीटर दूर मिला कैनाल में डूबे युवक का शव
5 किलोमीटर दूर मिला कैनाल में डूबे युवक का शव


-बरगी क्षेत्र स्थित मैकल कैनाल में बीती शाम हुई थी घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित मैकल कैनाल में बुधवार की शाम एक 30 वर्षीय युवक बह गया था। उसकी तलाश के लिए गुरुवार की सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कैनाल में डूबे युवक का शव 5 किलोमीटर दूर बरामद किया गया। शव बरामद होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराते हुए शव को परिजनों के हवाले किया।
पुलिस के अनुसार गोहलपुर मक्का नगर निवासी शेरू उर्फ शेर खान अपने साथी मोहसिन, लियाकत अली, आदिल अंसारी व इदरीस के साथ बाइक से बरगी डैम घूमने गया था। वहाँ से लौटते समय सभी मैकल कैनाल के पास रुके थे। उसी दौरान शेरू कैनाल में उतरने लगा और उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया था। घटना के बाद पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। गुरुवार सुबह से फिर तलाशी अभियान शुरू कराया और घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर युवक का शव पानी में उतराता हुआ मिला।
कैनाल में था लबालब पानी-
पुलिस के अनुसार बारिश के कारण कैनाल में लबालब पानी भरा है और तेज बहाव के कारण युवक उसमें बह गया था जिससे चलते उसे खोजा नहीं जा सका था। गुरुवार को होमगार्ड के तैराकों व जवानों की टीम ने मोटरबोट के जरिए अभियान चलाकर युवक का शव बरामद किया है।
सदमे में डूबा परिवार-
मृतक के घर में पूरा परिवार त्योहार की खुशियाँ मना रहा था तभी हादसे की सूचना उन्हें दी गयी। सूचना पाकर परिजन बुधवार की शाम मौके पर पहुँच गये थे और गुरुवार को सुबह से ही परिवार के सदस्य व मोहल्ले के लोग मैकल कैनाल के पास पहुँचे और युवक का शव मिलते ही मातम का माहौल छा गया।

 

Created On :   22 July 2021 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story