- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फांसी के फंदे पर झूलती मिली युवक की...
फांसी के फंदे पर झूलती मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
डिजिटल डेस्क सतना।कोलगवां थाना क्षेत्र के सकरिया गांव में 22 वर्षीय बंटू उर्फ महेश पिता मूलचंद चौधरी की लाश उसी के घर के कमरे मैं फांसी के फंदे पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई,मगर उसकी मां रामदुलारी उर्फ सुनैना समेत परिजनों ने आत्महत्या की बात को सिरे से नकारते हुए महेश की हत्या किए जाने का दावा कर गांव के ही कुछ लोगों का हाथ होने का आरोप लगा दिया। इसके साथ उन लोगों पर हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद लाश उतारने की बात कही। सुबह 4 बजे परिजनों के द्वारा फंदे पर युवक की लाश झूलते देखी गई,मगर उनके विरोध के चलते 13 घंटे बाद शाम लगभग 5 बजे लाश उतारी गई। मौके पर पहुंचे सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के साथ कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान और बाबूपुर चौकी प्रभारी डीएस बघेल को मृतक के परिजनों को समझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।युवक के परिजनों की संतुष्टि के लिए पुलिस ने उनके बताए गए संदेहियों को भी हिरासत में ले लिया था,तब जाकर आगे की कार्रवाई संभव हो पाई।
Created On :   10 Jan 2022 7:57 PM IST