तिलवारा पुल के नीचे मिला नदी में छलाँग लगाने वाले युवक का शव

Dead body of a young man who jumped in the river found under Tilwara bridge
तिलवारा पुल के नीचे मिला नदी में छलाँग लगाने वाले युवक का शव
तिलवारा पुल के नीचे मिला नदी में छलाँग लगाने वाले युवक का शव



डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा पुल के ऊपर से मंगलवार की रात 12 बजे छलाँग लगाने वाले युवक का शव गुरुवार की सुबह पुल के नीचे उतराता हुआ मिला। गोताखोरों ने शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस ने युवक का शव नदी से निकलवाकर पीएम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया। अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि किन कारणों के चलते युवक ने आत्महत्या की है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात लेमा गार्डन गोहलपुर निवासी मो. इस्लाम उम्र 33 वर्ष अपने साथी आकाश रैकवार के साथ बाइक से रात 12 बजे तिलवारा पुल पर पहुँचा था। पुल पर बाइक खड़ी कर वह अपने मोबाइल पर बात करते हुए बाउंड्री वॉल पर चढ़ गया और छलाँग लगा दी थी। साथी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसकी तलाश की और बुधवार को पूरे दिन उसकी तलाश जारी रही लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। गुरुवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब पुल के नीचे एक लाश उतराती हुई मिली जो कि मो. इस्लाम की निकली। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Created On :   5 Aug 2021 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story