गौर नदी में बहे बालक का शव बरामद

Dead body of boy found in Gaur river
गौर नदी में बहे बालक का शव बरामद
कटियाघाट के पास हुआ था हादसा, रेस्क्यू टीम ने खोजा गौर नदी में बहे बालक का शव बरामद


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र स्थित कजरवारा निवासी 11 वर्षीय बालक प्रवेश उर्फ छोटा बाबू सोनकर अपने साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर घूमने के लिए कटियाघाट गया था। वहाँ वह नहाते समय तेज बहाव में बह गया था। बालक की तलाश करने बुधवार की सुबह रेस्क्यू टीम द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई और कुछ ही देर में उसका शव बरामद कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालक प्रवेश सोनकर सोमवार की दोपहर अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। रात में बालक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जाँच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि प्रवेश नदी में बह गया है। उस आधार पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से मंगलवार को पूरे दिन नदी में बालक की खोज की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। दूसरे दिन बुधवार को रेस्क्यू टीम ने पुलिस के साथ तलाशी अभियान शुरू किया और कुछ ही देर में बालक को खोज निकाला गया। शव बरामद होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के लिए रवाना किया।
परिवार में छाया मातम
नदी में बहे बालक की तलाश करने हेतु सुबह अभियान शुरू किए जाने के पहले ही बड़ी संख्या में परिजन मौके पर पहुँच गए थे। जैसे ही बालक का शव नदी से बाहर निकाला गया परिजनों ने रोना बिलखना शुरू कर दिया। वहीं बालक के शव को जब उसके घर पहुँचाया गया तो क्षेत्रवासियों की आँखें भी नम हो गईं।

 

 

Created On :   28 Sept 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story