- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पेंच रिजर्व में मादा तेंदुए का मिला...
पेंच रिजर्व में मादा तेंदुए का मिला शव, बाघ के हमले से मौत की आशंका
डिजिटल डेस्क सिवनी । पेंच टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी रेंज में मादा तेंदुए का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। शव करीब तीन दिन पुराना है। सोमवार को पीएम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। संभावना जताई गई है कि किसी बाघ के हमले से तेंदुए की मौत हुई है। हालांकि दूसरी तरफ आशंका यह भी है कि प्राकृतिक मौत हुई है।
ये है घटना
कर्माझिरी रेंज के कुंभादेव बीट के कक्ष क्रमांक 590 में गश्त के दौरान बदबू आने पर वन अमले को तेंदुए का शव मिला। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंंचे। डॉग स्क्वॉड से भी जांच कराई गई लेकिन कोई संदिग्ध स्थिति नहीं मिली। तेंदुए के दांत, नाखून और बाल सुरक्षित मिले।
कीड़े पडऩे के कारण स्पष्ट नहीं मौत
पेंच के पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा ने पीएम किया। इस दौरान शरीर में कीड़े पडऩे के कारण उसकी असल मौत का क्या कारण रहा यह पता नहीं चल पाया। हालांकि कुछ चोट के निशान नजर आए लेकिन उसमें भी कीड़े मिले। संभावना जताई गई कि किसी बाघ ने हमला किया था। तेंदुए की उम्र करीब 13 वर्ष की थी। जांच के दौरान फील्ड डायरेक्टर अशोक कुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्ट अधर गुप्ता, एसडीओ बीपी तिवारी, रेंजर आशीष खोबागढ़े,एनटीसीए के प्रतिनिधि के रूप में डब्लूसीटी के सदस्य राजेश भंडारकर आदि मौजूद रहे।
Created On :   13 Sept 2021 4:56 PM IST