दो दिन से लापता नवविवाहिता की खेत में मिली लाश - तीन माह पूर्व हुआ था विवाह 

Dead body of newlyweds missing for two days - Married three months ago
दो दिन से लापता नवविवाहिता की खेत में मिली लाश - तीन माह पूर्व हुआ था विवाह 
दो दिन से लापता नवविवाहिता की खेत में मिली लाश - तीन माह पूर्व हुआ था विवाह 

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना क्षेत्र के खमरेही से दो दिन पूर्व लापता हुई नवविवाहिता का लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि 22 वर्षीय आरती पटेल पति दुर्गेश अपने घर से 8 अगस्त की सुबह खेत की तरफ गई थी, मगर वापस नहीं आयी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद उसके पति ने ससुराल में फोन कर साले को खबर दिया तो वह भी देर शाम गांव आकर खोजबीन में जुट गया। कहीं कुछ पता नहीं चलने पर 9 तारीख की दोपहर को पति और भाई ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसी बीच सोमवार सुबह लगभग 8 बजे आरती की लाश घर से लगभग 5 सौ मीटर दूर उड़द के खेत में पड़ी मिली,जिसकी खबर तुरंत ही थाने में दी गई तो पुलिस टीम के साथ एसडीओपी रविशंकर पांडेय और फॉरेंसिक अधिकारी महेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गए। 
50 घंटे पूर्व मौत की आशंका
नवविवाहिता के शव की हालत काफी खराब थी,चमड़ी निकलने लगी थी तो कीड़े भी पड़ गए थे। उसकी जीभ मुंह से बाहर निकली हुई थी,हालांकि शरीर पर ऊपर से कोई गहरा घाव अथवा चोंट के निशान नहीं दिख रहे थे। मृतिका के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे तो घर से निकलते समय जो लोटा आरती के हाथ में था वह लाश से लगभग 25 मीटर दूर पड़ा था। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखने के बाद लाश को मरचुरी भेजा गया,जहां महिला डॉक्टर समेत दो सदस्यीय टीम से पोस्टमार्टम कराया गया। प्रारंभिक तौर पर गला घोटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि आरती और दुर्गेश का विवाह इसी साल 8 मई को हुआ था, उसका मायका पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर क्षेत्र में है। 7 अगस्त की रात को किसी बात पर लड़ाई होने पर पति ने नवविवाहिता को तमाचा जड़ दिया था।
 

Created On :   11 Aug 2020 1:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story