- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जंगल में मिला 50 हजार के इनामी डकैत...
जंगल में मिला 50 हजार के इनामी डकैत का शव, गोली मारकर की गई हत्या

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट जिले के मऊ थाना अंतर्गत बरदहा नाले के पास 50 हजार का इनामी डकैत का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। दस से ज्यादा गंभीर वारदातों में नामजद डकैत बीते 5 साल से उत्तरप्रदेश पुलिस का सिर दर्द बना हुआ था।
उक्त जानकारी देते हुए एसपी मनोज झा ने बताया कि 22 जुलाई को देवरा के ग्रामीणों ने बरदहा नाले के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना थाने में दी तो पुलिस टीम ने मौके पर जांच की, जिससे मृतक की पहचान छोटू कोल पुत्र नंदा निवासी चमरौहा के रूप में की गई। बाद में परिजन से भी शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम कर शव दे दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी विवाद के चलते साथियों ने ही मौत के घाट उतारकार शव जंगल में फेंक दिया।
बलखड़िया व राजू गैंग में रहा
इनामी डकैत राजू लम्बे समय तक बलखड़िया गैंग में रहा, फिर जब राजू कोल ने अलग होकर अपना गिरोह खड़ा किया तो उसके साथ चला गया। मई 2010 में डी-11 गैंग के लीडर राजू पुत्र शिवधारी कोल की हत्या हो जाने पर अलग होकर अपराध करने लगा था।
6 साल पहले पुलिस अभिरक्षा से भागा
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में कर्वी न्यायालय से पेशी के बाद बांदा जेल ले जाए जाते समय 85 हजार के इनामी डकैत चुन्नीलाल पटेल व 12 अन्य दुर्दान्त अपराधियों समेत छोटू कोल उर्फ पिन्टू भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। तब से पुलिस उसकी परछाई तक भी नहीं पहुंच सकी थी। भागने वाले 13 अपराधियों में से कुछ मारे गए तो कुछ पकड़ लिए गए थे। सिर्फ छोटू ही बचा हुआ था।
लंबी है अपराधों की फेहरिस्त
छोटू कोल के खिलाफ जीआरपी मानिकपुर में हत्या के प्रयास, डकैती की योजना व एडी एक्ट के 3 अपराध दर्ज हैं, वहीं मानिकपुर थाने में डकैती की योजना, हत्या, हत्या के प्रयास समेत 3 अपराध दर्ज हैं। जबकि लखनऊ के हिंडोला नाका थाने में आम्र्स एक्ट, फर्जीवाड़े समेत अन्य धाराओं में 3 मुकदमे ललितपुर, बरगढ़ व अतर्रा जिला बांदा में एक-एक प्रकरण विचाराधीन थे।
Created On :   25 July 2018 1:52 PM IST