नहर में उतराता मिला वृद्धा का शव - हत्या की आशंका, ग्राम उर्दुआ कला में मची सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी

Dead body of old lady found landing in canal - fear of murder, sensation created in village Urdu art
नहर में उतराता मिला वृद्धा का शव - हत्या की आशंका, ग्राम उर्दुआ कला में मची सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी
नहर में उतराता मिला वृद्धा का शव - हत्या की आशंका, ग्राम उर्दुआ कला में मची सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  माढ़ोताल थाना क्षेत्र के उर्दुुआ कला ग्राम निवासी एक वृद्धा की लाश नहर के पानी में उतराती हुई मिली है। पुलिस के अनुसार यहाँ रहने वाली 57 वर्षीय महिला त्रिवेणी बाई दाहिया 2 दिन पहले अपने घर से पिपरिया जाने के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की िरपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने भी उसकी खोजबीन शुरू की थी लेकिन इसी बीच शुक्रवार की सुबह त्रिवेणी बाई की लाश मनियारी गाँव में स्थित नहर के पानी में उतराती हुई मिली। इस दौरान वृद्धा के गले में मौजूद सोने का लॉकेट एवं चाँदी का करधन गायब था। साथ ही  उसके गले एवं आँखों में चोट के निशान भी देखे गए हैं। इससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाते हुए आगे की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बिजली सुधार रहे लाइनमैन पर हमला
कटंगी थाने में गंगानगर निवासी रामशरण विश्वकर्मा ने शिकायत की है कि वह मप्रपूक्षेविविकं बोरिया में लाइन परिचालक है। 8 जुलाई की शाम 5:45 बजे जब वह ग्राम भिलौदा में 11 केव्ही फाल्ट लाइन में सुधार कार्य कर रहा था तभी वहाँ रत्नेश राजपूत एवं विपिन राजपूत ने अपने घर का विद्युत सुधार पहले करने की जिद करते हुए उस पर रॉड से हमला कर चोटें पहुँचा दी हैं। 
पत्थर मारकर युवक को पहुँचाई चोट- खमरिया थानांतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी किशोर कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे लल्ला यादव ने गाली-गलौज कर एक पत्थर उसके माथे में मारकर चोट पहुँचा दी है। युवक की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। 
 

Created On :   10 July 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story