परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

प्रायवेट अस्पताल के कर्मचारी का नर्मदा में पाया गया शव  परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोलबाजार क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के लापता कर्मी का शव चरगवाँ क्षेत्र में नर्मदा नदी के रामघाट के पास उतराता हुआ मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कर्मचारी का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। उधर पुलिस मर्ग कायम कर परिजनों के बयान के आधार पर युवक किन परिस्थितियों में लापता हुआ और कैसे उसकी मौत हुई इसका पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार कटरा निवासी सैलून संचालक विनोद सेन का पुत्र मनीष सेन 28 वर्ष लंबे समय से नेशनल अस्पताल में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। परिजनों का कहना है कि वह 20 अक्टूबर को घर से अस्पताल के लिए निकला था। रात डेढ़-दो बजे वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जानकारी लगने पर अस्पताल प्रबंधन व परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। बीती रात उसका शव रामघाट के पास उतराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा। उधर मृतक के परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर निष्पक्ष जाँच की माँग की। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्रकरण को जाँच में लिया है।
सगाई होने से था परेशान
पूछताछ में मृतक के करीबी साथियों ने बताया कि मनीष का अस्पताल की एक महिला कर्मी से प्रेम संबंध था। कुछ समय से दोनों में अनबन हो गई थी और महिला कर्मी की सगाई कहीं और हो गई थी। इस बात की जानकारी लगने से मनीष मानसिक रूप से परेशान था।
प्रताडऩा का आरोप लगाया
शव रखकर प्रदर्शन किए जाने के दौरान मृतक के भाई संतोष श्रीवास ने अस्पताल प्रबंधन पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि मृतक का मोबाइल सिमकार्ड और पर्स अस्पताल में ही मिला था। परिजनों ने मौत की निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
टहलने के लिए निकला था
उधर अस्पताल के मैनेजर आनंद पाठक का कहना है कि मृतक अच्छा कर्मचारी था, वह घटना दिनांक को अपने साथी से कहकर निकला था कि वह टहलने के लिए जा रहा है, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह जानकारी लगने पर परिजनों को सूचना देकर उसकी तलाश कराई जा रही थी।

Created On :   23 Oct 2021 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story