- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कुएं में मिली चौकीदार की लाश,हत्या...
कुएं में मिली चौकीदार की लाश,हत्या की आशंका

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत पतौरा गांव में चौकीदार की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक दयाराम पाल पुत्र ददोली पाल 50 वर्ष निवासी इटमा थाना सिंहपुर बीते काफी समय से पतवारा के अतुल पांडेय के यहां चौकीदारी करता था। बुधवार शाम को किसी काम से पतौरा गया,जहां साढ़े 6 बजे तब लोगों ने उसे देखा मगर इसके बाद पता नहीं चला। दयाराम रात में काम पर भी नहीं आया तो मालिक ने उसकी तलाश कराई पर खबर नहीं मिली। गुरुवार दोपहर को कुछ लोगों ने पतौरा बस्ती के पास स्थित कुएं में एक जूता व तम्बाकू की डिबिया पानी में उतराते देखकर अतुल को सूचित किया, जिन्होंने जूते देखने के बाद चौकीदार के कुएं में गिरने की आशंका जताते हुए पुलिस और परिजनों को खबर कर दी। तकरीबन ढ़ाई बजे कांटा डालकर तलाश करते हुए कुएं से चौकीदार की लाश निकाल ली गई। तब पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक की फीमर बोन को सुरक्षित करा लिया। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से मौत की बात सामने आ रही हैं।
Created On :   23 Oct 2020 6:44 PM IST