रेलवे मैदान में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसन, हत्या की आशंका

Dead body of young man found in railway ground, spread in the area, fear of murder
रेलवे मैदान में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसन, हत्या की आशंका
रेलवे मैदान में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसन, हत्या की आशंका



डिजिटल डेस्क सतना। रेलवे मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र  में सनसनी फैल गई। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह किसी ने राजेन्द्र नगर गली नम्बर-5 के सामने खाली मैदान में 30 वर्षीय युवक की लाश  मिली।   सूचना पर एएसआई जीपी त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मृतक ने काले रंग का लोवर पहन रखा था, जबकि सफेद रंग की शर्ट लाश के नीचे बिछी हुई थी। युवक के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन पूरे शरीर पर छिलने के निशान बने हुए थे। तलाशी लेने पर कोई भी पहचान पत्र व मोबाइल नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर लाश को मैदान में फेंक दिया गया। जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल की मरचुरी में रखवाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Created On :   7 Feb 2021 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story