युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश - जैतवारा क्षेत्र के पोइधाकला गांव की घटना

Dead body thrown in pond after killing young man - Incident in Poidhakala village of Jaitwara region
युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश - जैतवारा क्षेत्र के पोइधाकला गांव की घटना
युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश - जैतवारा क्षेत्र के पोइधाकला गांव की घटना

डिजिटल डेस्क सतना। जैतवारा थाना क्षेत्र के पोइधाकला में चेहरे पर पत्थर पटककर युवक की हत्या कर दी गई और उसकी लाश तालाब में फेंक दी गई, ये वारदात सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे पोइधाकला में हनुमान मंदिर के पास रहने वाले कुछ लोगों ने सड़क से लेकर तालाब की सीढिय़ों तक खून के निशान देखकर डॉयल 100 पर फोन किया तो थाना प्रभारी एनपी मिश्रा फौरन मौके पर पहुंच गए, इसी दौरान जब तालाब की तरफ बढ़े तो सीढिय़ों के पास ही एक युवक की लाश उतराती खी, जिसे बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक की पहचान मनीष सिंह पुत्र अमोल सिंह 28 वर्ष निवासी भरजुना थाना कोलगवां के रूप में की गई, तब उसके परिजनों को खबर देकर मौके पर बुला लिया गया, जिनसे पूछताछ में पता चला कि युवक घर से गुरूवार शाम को निकला था, उसे आखिरी बार तकरीबन साढ़े 7 बजे भरजुना देवी मंदिर के पास देखा गया था। तभी से मनीष की कोई खबर नहीं थी, वह अक्सर बाहर घूमता रहता था, ऐसे में घर नहीं लौटने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मौके पर हेडक्वार्टर डीएसपी प्रभा किरण किरो, कोटर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, फिंगर प्रिंट एवं साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थीं, जिन्होंने घटना स्थल और लाश का बारीकी से मुआयना किया।
चेहरे पर थी गहरी चोट
युवक के चेहरे पर पत्थर जैसी भारी चीज पटकने के निशान मिले हैं, जिससे नाक और माथे की हड्डी तथा जबड़ा टूट गया था, वहीं दाएं आंख के ऊपर धारदार चीज से वार करने का घाव भी बना हुआ था। मनीष की हत्या मंदिर के ठीक सामने सड़क पर की गई थी, जहां काफी खून बिखरा था। उसे मौत के घाट उतारने के बाद लाश को करीब 30 मीटर तक घसीटकर तालाब में फेंका गया, जिससे सड़क और सीढिय़ों पर खून के निशान बन गए। पुलिस ने मौके पर जांच करने के बाद लाश को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया।
हिरासत में कई संदेही, मृतक का था अपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में आए तथ्यों एवं साइबर सेल के द्वारा जुटाई गई जानकारी पर मृतक के करीबी दोस्तों और परिचितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवक नशे का आदी था और इसीलिए गांव से निकला था, घटना स्थल उसके घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर है। पुलिस का दावा है कि कई अहम साक्ष्य मिल चुके हैं, जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा। वहीं यह पता चला है कि मृतक मनीष कोलगवां थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। उसके खिलाफ मारपीट और अड़ीबाजी के 15, एससी-एसटी एक्ट का 1 और प्रतिबंधात्मक धारा के 2 अपराध दर्ज थे, जिनमें फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था। पुलिस दुश्मनी के एंगल पर भी जांच कर रही है।

Created On :   13 March 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story