गला घोंटकर कुएं में फेंका शव, पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा - बिछुआ के मोहपानी गोंदी की वारदात, संदेही धराया

Dead body thrown in strangled well, PM report reveals murder - Mohpani Gondi incident of nettle, shackles
गला घोंटकर कुएं में फेंका शव, पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा - बिछुआ के मोहपानी गोंदी की वारदात, संदेही धराया
गला घोंटकर कुएं में फेंका शव, पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा - बिछुआ के मोहपानी गोंदी की वारदात, संदेही धराया

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ के ग्राम मोहपानी गोंदी स्थित एक खेत के कुएं में शनिवार को गांव के ही एक अधेड़ का शव मिला था। पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकालकर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अधेड़ की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं, बल्कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर हत्या और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक के एक रिश्तेदार को संदेह के आधार पर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय पन्नालाल पिता पूनू धुर्वे शुक्रवार शाम को पड़ोस में रहने वाले भतीजे इंद्रलाल के घर खाना खाने के बाद खेत के लिए निकाला था। शनिवार सुबह भी पन्नालाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान शाम लगभग 4.30 बजे पन्नालाल का शव गांव की मुन्नीबाई के खेत में बने कुएं में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पीएम कराया। पीएम में खुलासा हुआ कि पन्नालाल की मौत पानी में डूबने से नहीं, बल्कि गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है।
जादूटोना के संदेह में हत्या की आशंका-
पुलिस जांच में सामने आया है कि संदेही और पन्नालाल आपस में रिश्तेदार है। पन्नालाल और संदेही एक दूसरे पर जादूटोना का संदेह करते थे। पिछले दिनों संदेही के नवजात पोते की मौत हो गई थी। इसको लेकर संदेही और पन्नालाल के बीच विवाद भी हुआ था। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है।
 

Created On :   8 March 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story