समय सीमा बैठक - अपर कलेक्टर ने कहा- लंबित प्रकरणों पर भी फोकस करें  ; योजनाएँ जनता के लिए, तो उन तक पहुँचे लाभ

Deadline meeting - Additional Collector said- Focus on pending cases also; Benefits to the public
समय सीमा बैठक - अपर कलेक्टर ने कहा- लंबित प्रकरणों पर भी फोकस करें  ; योजनाएँ जनता के लिए, तो उन तक पहुँचे लाभ
समय सीमा बैठक - अपर कलेक्टर ने कहा- लंबित प्रकरणों पर भी फोकस करें  ; योजनाएँ जनता के लिए, तो उन तक पहुँचे लाभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनता के हित के लिये ही योजनाएँ बनती हैं तो उन तक इसका लाभ भी पहुँचे। अधिकारी इस दिशा में फोकस करें और आमजन से जुड़े प्रकरणों को बिल्कुल भी लंबित न रखें। समय सीमा बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता तथा सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। 
सभी विभागों से जुड़े एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर उन्होंने कहा कि 300 दिन के ऊपर के प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता देकर निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी जिला अधिकारियों से सहभागिता करने, मनरेगा के भुगतान, मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने के साथ ही जिन हितग्राहियों की राशि ट्रांजैक्शन फेल हो रहे हैं उन हितग्राहियों के खाता सुधार करने के निर्देश दिये जिससे हितग्राहियों को उनकी पेंशन तथा अन्य हितलाभ त्वरित रूप से मिल सकें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, बीपी द्विवेदी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इन कामों में लाएँ तेजी
उन्होंने 4 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए निर्देशों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि आमजन को योजनाओं का लाभ सरलता से मिले। उन्होंने जल जीवन मिशन, धान खरीदी भुगतान व धान मिलिंग, भू माफिया के विरुद्ध कार्यवाही, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना में प्रगति लाने, नवीन पात्रता पर्ची का वितरण व आधार सीडिंग के साथ 20 जनवरी को रोजगार मेला करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सके।

Created On :   19 Jan 2021 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story