बयान बदलने की धमकी देकर जानलेवा हमला -  गढ़ा रेलवे स्टेशन रोड पर मारपीट कर भागे आरोपी

Deadly attack by threatening to change statement - assault on Gadha railway station road
बयान बदलने की धमकी देकर जानलेवा हमला -  गढ़ा रेलवे स्टेशन रोड पर मारपीट कर भागे आरोपी
बयान बदलने की धमकी देकर जानलेवा हमला -  गढ़ा रेलवे स्टेशन रोड पर मारपीट कर भागे आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थानांतर्गत गढ़ा रेलवे स्टेशन रोड पर बयान बदलने की धमकी देते हुए ३ कारों में आए कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है। पुलिस के अनुसार बीते २६ जून को आलीशान ढाबा, गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास मारपीट में घायल एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना पर यहाँ पुलिस की एक टीम पहुँची। जिसे उपचार करवा रहे गुलाटी पेट्रोल पम्प के बाजू में भसीन अपार्टमेंट गढ़ा निवासी ३२ वर्षीय सुशांत उर्फ मधु जैन  ने बताया कि वह एक व्यापारी है। दोपहर १ बजे वह अपने घर से फॉच्र्यूनर गाड़ी क्रमांक एमपी २० सीजी १११७ में अपने लम्हेटा बायपास स्थित खाली प्लॉट को देखने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह अंधमुख बायपास पर पहुँचा तो ३ कारों में आए बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान जब वह नहीं रुका तो आरोपी उसकी कार का पीछा करते हुए आलीशान ढाबा गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुँचकर उसकी गाड़ी के आगे-पीछे अपने वाहन लगाकर उसे रोक लिया।  रामलखन यादव, अज्जू, अनिल, धर्मेन्द्र यादव, हिमांशु ठाकुर, दिवाकर, राजा यादव ने रामरुद्र के खिलाफ दर्ज करवाई गई लूट की रिपोर्ट के तहत अपने बयान बदलवाने उस पर दबाव देने लगे। जब  उसने मना किया तो उन्होंने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देते हुए लोहे की रॉड एवं बेसबॉल के डंडे से उसकी गाड़ी के काँच तोड़कर उसकी हत्या करने की नीयत से रॉड मारकर उसके सिर, हाथ एवं पैरों में चोटें पहुँचा दीं और भाग निकले। 
क्या है पूरा मामला
तिलवारा थानांतर्गत बदमाश रामरुद्र यादव को किराए पर २ हाइवा नहीं देने पर उसने अपने २ ड्राइवरों सहित यार्ड में खड़े हाइवा क्रमांक एमपी २० एचबी ६१३८ एवं एमपी २० एचबी ६४२३ को २५ मई की दोपहर लूट लिया था। बाद में इन्हें जब्त कर पुलिस ने आरोपी रामरुद्र यादव एवं  ककरतला खमरिया निवासी उसके ड्राइवर दुर्जन सिंह एवं प्रेम नगर मंझौली रोड थाना कटंगी में रहने वाले गोलू उर्फ गुल्लू यादव को हिरासत में लेकर इस मामले में लूट का मामला दर्ज किया था।
 

Created On :   28 Jun 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story