शराब के लिए जानलेवा हमला, टेलिफोन एक्सचेंज चौक में हंगामा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब के लिए शराबी ने टेलिफोन एक्सचेंज चौक में हंगामा िकया। युवक पर चाकू से वार किया, उसे जान से मारने का प्रयास िकया गया है। इस बीच दो िमत्राें ने विरोध िकया, तो आरोपी वहां से भाग निकला था। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार िकया गया है। जुनी मंगलवारी निवासी महेश संतोष नंदनवार (31) शुक्रवार की शाम को टेलिफाेन एक्सचेंज चौक के पास आगलावे नामक शराब की दुकान के सामने खड़ा था, तभी वहां पर बस्ती का ही आरोपी शुभम अशोक माटे (27) आया और महेश से शराब िपलाने के लिए रुपए की मांग की। महेश ने रुपए देने से इनकार िकया, तो उसे चाकू दिखाकर पहले तो डराया धमकाया। उसके बाद उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। घटित प्रकरण में उसे जान से मारने का प्रयास िकया गया। इस बीच वहां पर खड़े अमन झिपले और सुनील देशभ्रतार नामक युवक से पैसे मांगे। उन्हें डराया धमकाया। युवकों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास िकया, तो वह वहां से भाग निकला। इस बीच प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार िकया गया है।
Created On :   5 March 2023 8:36 PM IST