- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला -...
प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला - अज्ञात हमलावरों पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहरीटोला में पुलिस के प्रधान आरक्षक पर प्राणघातक हमला कर दिया गया,जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामबहादुर रावत पुत्र लालमन रावत 52 वर्ष निवासी खैरी थाना नागौद हाल अहरीटोला की पोस्टिंग पुलिस लाइन में थी। कोरोना की महामारी के चलते रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रामबहादुर की ड्यूटी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगाई थी। बुधवार शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद वह घर नहीं पहुंचा,बल्कि गुरुवार सुबह किसी परिचित ने उसे एक अन्य आरक्षक खुशीलाल रावत के घर के सामने खून से लथपथ पड़े देखकर पुत्र शिवांक को खबर दी तो परिजन फौरन मौके पर गए और 108 एम्बुलेंस से रामबहादुर को जिला अस्पताल ले गए। इसके साथ ही सिविल लाइन थाने में भी सूचित कर दिया। तब टीआई अर्चना द्विवेदी ने अस्पताल जाकर पूछताछ की लेकिन प्रधान आरक्षक बयान देने की स्थिति में नहीं था। सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने के कारण हालत गंभीर थी,लिहाजा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जबलपुर के लिए रेफर कर दिया। इससे पूर्व बेटे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सूत्रों की माने तो रात में शराब खोरी के दौरान हुए विवाद में साथी पुलिस कर्मियों ने हेड कांस्टेबल पर हमला किया और उसे घर के बाहर फेंक दिया।
एसपी ने की पूछताछ
पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने गुरुवार शाम को सिविल लाइन थाने जाकर संदेही आरक्षकों से पूछताछ की तो घटना स्थल का मुआयना किया उन्होंने घायल पुलिस कर्मी के घरवालों से भी चर्चा की है। इससे पूर्व परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रामबहादुर की दोस्ती आरक्षक खुशीलाल रावत और राकेश रावत के साथ थी। तीनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था इन दिनों रामबहादुर ड्यूटी के बाद अक्सर खुशीलाल के घर चला जाता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरक्षकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया तो सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगालने के लिए एक टीम को लगा दिया गया है। वहीं सायबर सेल से भी मदद ली जा रही है।
Created On :   1 May 2020 6:50 PM IST