- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोर पकडऩे गई पुलिस टीम पर जानलेवा...
चोर पकडऩे गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर चोरी होने के मामले में चोर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर मंगलवार की रात स्लीमनाबाद के ग्राम पडऱभटा में जानलेवा हमला बोला गया। हमले में टीआई विनोद पाठक व एक आरक्षक घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की जानकारी लगने पर स्लीमनाबाद थाने में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धाराओंं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि चरगवाँ थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी निवासी सृजल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके भाई सचिन के नाम पर ट्रैक्टर एजेंसी की सबडीलर शिप है। 22 अगस्त की रात एजेंसी से 6 लाख 28 हजार रुपये कीमत का ट्रैक्टर चोरी हो गया है। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम पतासाजी में जुटी तो ज्ञात हुआ कि चोर वाहन लेकर पनागर की ओर भागे हैं। इसके बाद टीआई विनोद पाठक, आरक्षक रंजीत पटैल व कैलाश और एजेंसी संचालक चोर पकडऩे के लिए रवाना हुए थे। वहाँ से वह चोर की लोकेशन के आधार पर उसका पीछा करते हुए देर रात स्लीमनाबाद पहुँचे, वहाँ पर अचानक कुछ लोगों ने लाठी व रॉड से हमला कर दिया जिसमें टीआई विनोद पाठक व आरक्षक रंजीत पटेल घायल हो गये।
मोबाइल लोकेशन से लगा सुराग
सूत्रों के अनुसार चोरी के मामले की जाँच के दौरान घटना स्थल के आसपास की मोबाइलों की लोकेशन निकाली गई जिसमें गुलशन पटैल द्वारा चोरी करने का पता चला। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन निकाली गई जिसमें उसके पनागर में होने का पता चला था। जब टीम पनागर पहुँची तो लोकेशन स्लीमनाबाद बता रही थी, जिसके बाद पुलिस टीम देर रात स्लीमनाबाद पहुँची थी।
आरोपी को दबोच लिया
सूत्रों के अनुसार टावर लोकेशन स्लीमनाबाद के ग्राम पडऱभटा होना पाए जाने पर पुलिस टीम वहाँ पहुँची और एक खेत में छिपाकर रखे गये दो ट्रैक्टर बरामद किए, वहीं गुलशन पटैल को पकड़ लिया। आरोपी के पकड़े जाने के बाद कुछ लोगों ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला होने के बाद घायल पुलिस टीम द्वारा स्लीमनाबाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से आरोपी गुलशन पटैल को गिरफ्तार कर चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए हैं।
Created On :   24 Aug 2022 10:29 PM IST