सहकारिता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हालत गंभीर

धान चोरी की सूचना पर पहुंचे थे नगझर के पास सहकारिता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पर प्राणघातक हमला, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क सिवनी। फोरलेन स्थित नगझर गांव के पास धर्मकांटा परिसर में मप्र सहकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बंशीलाल ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने प्राणघातक हमला  कर दिया। घटना सोमवार मंगलवार की रात करीब 12 बजे के आसपास की है।इस मामले में डूंडासिवनी पुलिस ने अज्ञात लोगों पर धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं  दूसरी ओर सहकारी कर्मचारी संघ ने इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
ये है मामला
सहकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बंशी ठाकुर के अनुसार सोमवार की रात करीब 11 बजे भोपाल से लौटे थे। जब वे बस स्टैंड में थे तब उन्हें किसी ने बताया था कि नगझर के पास साईंधर्म कांटा के पास धान से भरे ट्रकों से धान चोरी हो रही है। ठाकुर अपनी कार से ड्राइवर के साथ नगझर के पास गए। ठाकुर के अनुसार उन्होंने देखा कि कुछ लोग धान की बोरियों से परखी लगाकर धान निकाल रहे थे तब वहां पर आपत्ती उठाई तो ड्राइवरों ने सवाल जवाब करते हुए मारपीट शुरु कर दी। बाद में डंडों से बुरी तरह पीटा जहां बायां पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया। रात में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नहीं आया कोई अधिकारी
बंशी के अनुसार रात में उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को धान चोरी के संबंध में बताया था लेकिन कोई नहीं आया। यूनियन का अध्यक्ष होने के नाते वे समिति पर हो रही धान की घटत की शिकायत को लेकर नगझर पहुंचे थे लेकिन उनके साथ मारपीट हो गई। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्टरों के ड्राइवरों ने मारपीट की है।
इनका कहना है
मारपीट की घटना के मामले में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
देवकरण डहेरिया, थाना प्रभारी, डूंडासिवनी

Created On :   21 Dec 2021 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story