- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की...
दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात पर युवकों पर जानलेवा हमला, एक गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित सिविक सेंटर समदडिय़ा मॉल के सामने एक चाय की दुकान के सामने बाइक खड़ी करने की बात को लेकर कुछ बदमाशों ने तीन युवकों को बेसबॉल के डंडों से पहले बुरी तरह पीटा िफर उन पर चाकू से दनादन हमले कर दिए। रविवार की रात करीब 10 बजे हुई इस वारदात के कारण क्षेत्र में भगदड़ का माहौल भी िनर्मित हो गया था, सूचना िमलने पर ओमती पुलिस पहुँची और घायलों को निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। दो युवक तो उपचार के बाद सामान्य हो गए लेकिन एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने 5 नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा का प्रकरण दर्ज किया है।
ओमती पुलिस ने बताया कि रानीपुर माली मोहल्ला गढ़ा निवासी अनूप सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात में करीब 10:30 बजे दोस्त प्रियांशु शर्मा का फोन आया कि सिविक सेंटर में समदडिय़ा मॉल के सामने उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। अनूप अपने एक दोस्त के साथ सिविक सेंटर पहुँचा, जहाँ मॉल के सामने दिव्यांशु एवं प्रियांशु चाय सुट्टा बार के बाजू वाली गली में खड़े मिले। प्रियांशु की नाक से खून निकल रहा था, होंठ हुए फटे थे एवं चेहरा भी सूजा हुआ था। जिसे देखकर अनूप ने कहा कि चलो रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, तभी चाय सुट्टा बार से 5-6 लड़के निकले। कुछ युवक बड़ा सा चाकू लिए थे और कुछ बेसबॉल के डंडे। सभी ने िमलकर उन तीनों पर हमले शुरू कर िदए। एक युवक ने अनूप के सीने, दूसरे ने प्रियांशु के पेट में और तीसरे ने दिव्यांशु की कमर में चाकू से हमले किए।
धमकाते हुए भाग निकले बदमाश
अनूप ने पुलिस को बताया िक मारपीट करने के बाद आरोपी दौड़ते हुए भाग िनकले, जिसके कारण सड़क पर भगदड़ का माहौल िनर्मित हो गई था। इस घटना में अनूप और िप्रयांशु को ज्यादा चोटें नहीं पहुँचीं, लेकिन ज्यादा खून बहने और कमर की हड्डी में चाकू लगने के कारण िदव्यांशु लगातार बेहोश रहा, िजसे आईसीसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के अनुसार हमलावरों के खिलाफ बलवा एवं हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। श्री बघेल के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में हमला करने वालों में भरतीपुर निवासी अंकित उर्फ राजा सोनकर, रामगोपाल सोनकर, राहुल सोनकर, अनिल सोनकर एवं रिशु सोनकर को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी आए हैं।
Created On :   14 March 2022 10:21 PM IST