रातों-रात बना दिए जानलेवा स्पीड ब्रेकर, गिरकर घायल हो रहे लोग

Deadly speed breakers made overnight, people getting injured by falling
रातों-रात बना दिए जानलेवा स्पीड ब्रेकर, गिरकर घायल हो रहे लोग
रातों-रात बना दिए जानलेवा स्पीड ब्रेकर, गिरकर घायल हो रहे लोग

यह कैसी वर्किंग - विजय नगर एकता चौक के आसपास समस्या, ननि को भी नहीं पता कि किसने बनवाए बेतरतीब गति अवरोधक
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
विजय नगर में नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना से सड़क का िनर्माण कराया गया। अब इसमें ऐसे बेढंगे स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जिनसे टकराकर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि निर्धारित मानकों का पालन किए बगैर ये स्पीड ब्रेकर बना कौन रहा है। इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को भी नहीं है। एकता चौक के पास बना खेत की मेढ़ नुमा, स्पीड ब्रेकर तो इतना ऊँचा है कि दो पहिया वाहन करीब एक फीट उचक जाता है। चार पहिया वाहन यदि धीमी गति से भी निकलता है तो नीचे की बॉडी टकराकर डैमेज हो रही है। शाम के वक्त इस सड़क पर जाम लग जाता है क्योंकि वाहनों को यहाँ रुकना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि किसी भी सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने के िलए सबसे पहले तो यातायात विभाग की अनुमति ली जाती है।
उखरी रोड पर भी बने हैं ऐसे ही ब्रेकर
 उखरी रोड पर भी ऐसे ही मनमानी के ब्रेकर बनाए गए हैं। इनके कारण वाहनों को एक तरह से रोकना ही पड़ जाता है और जब ब्रेकर वाहन के नीचे टकराता है तो वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का ही कहना है कि ये ब्रेकर नगर िनगम ने नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने बनवाए हैं। 
इस तरह के होने चाहिए स्पीड ब्रेकर
 किसी भी सड़क पर यदि डामर का ब्रेकर बनाया जा रहा है तो उसके आसपास सफेद रंग से लाइनिंग होनी चाहिए और 50 मीटर पहले चेतावनी का बोर्ड भी लगाया जाना चाहिए कि आगे ब्रेकर है ताकि वाहनों की गति धीमी की जा सके। इसके साथ ही रात में ये ब्रेकर नजर आएँ इसके लिए आई कैट यानी रेडियम और रौशनी वाले ब्लॉक लगाए जाते हैं जबकि यहाँ यह कुछ नहीं है। 
इनका कहना है
अब जहाँ भी ब्रेकर की जरूरत होती है तो वहाँ यातायात के नियमों के अनुसार प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर लगाए जाते हैं। विजय नगर में यदि मनमानी से ब्रेकर बनाए गए हैं तो ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 
कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ननि
 

Created On :   24 July 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story