सवा लाख में हुआ महँगी शराब छोडऩे का सौदा

Deal to release expensive alcohol in 1.5 lakh
सवा लाख में हुआ महँगी शराब छोडऩे का सौदा
सवा लाख में हुआ महँगी शराब छोडऩे का सौदा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन में शराब दुकानों की सील तोड़कर शराब माफिया द्वारा मनमाने दामों पर बेची जा रही शराब को पकडऩे पुलिस अभियान चला रही है। इसी तरह की सूचना पर ओमती पुलिस ने करमचंद चौक के पास 24 अप्रैल की अलसुबह सफेद रंंग की डिजायर कार को पकड़ा था। कार में 15 से 20 पेटी महँगी शराब थी। शराब पकडऩे जाने के बाद कार थाने पहुँचाई गयी, वहाँ पर मामला रफा दफा करने डेढ़ से दो लाख में सौदा हुआ और फिर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर कार को छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार करमचंद चौक के पास प्वॉइंट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सफेद कार को रोका और तलाशी लेने पर उसमें रखी पेटियों में शराब की बॉटलें भरी हुई थीं। मौके पर कार चालक ने पुलिस कर्मियों को धौंस दिखाई जिसके बाद उसे पकड़कर थाने ले जाया गया था। शराब पकड़ी जाने की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी थाने पहुँच गये और फिर शराब माफिया से समझौता हो गया। जानकारों के अनुसार पुलिस ने दस हाफ बॉटल व 6 बीयर बॉटल जिनकी कीमत 6860 रुपये थी शराब की जब्ती बनाकर बेलबाग निवासी सौरभ यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
कार व चालक को छोड़ा - जानकारों के अनुसार कार में दो लोग सवार थे लेकिन मामले में सिर्फ एक को आरोपी बनाया गया है, वहीं कार जिस युवक के नाम पर है उसे छोड़ दिया गया है। थाने में इस बात की चर्चा है कि अवैध शराब ले जा रही कार की जब्ती बनाई जानी थी और धारा 188 के अलावा 34-2 के तहत कार्रवाई की जानी थी लेकिन पुलिस ने मामले को सुलटा दिया।
सीसीटीव्ही कैमरों में पूरी घटना -
जानकारों के अनुसार थाने में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है। पहले कार को पकड़कर थाने लाया गया था फिर थाने के अंदर कार सवार दोनों युवकों से बातचीत हुई और उसके बाद कार व उसके चालक को छोड़कर सिर्फ एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   26 April 2020 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story