- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना संकट से निपटने सतर्क रहें...
कोरोना संकट से निपटने सतर्क रहें सावधान रहें और अफवाहों से बचे : राकेश सिंह

By - Bhaskar Hindi |20 March 2020 11:41 PM IST
कोरोना संकट से निपटने सतर्क रहें सावधान रहें और अफवाहों से बचे : राकेश सिंह
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद राकेश सिंह ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है, और हमारे जबलपुर में भी इसके पॉजिटिव पाए गए है पर जबलपुर वासियों को चिंता करने की जरूरत नही है सिर्फ सतर्क रहने और अफवाहो से बचने की आवश्यकता है। इस हेतु जबलपुर कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा हुई है और उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत कराया है उनके अनुसार पीड़ितों को आइसोलेशन में रखा गया है और जबलपुर वासियों को घबराने की जरूरत नही है बस सम्भव हो तो अधिक से अधिक घरों में रहे और इमरजेंसी में ही घर के बाहर निकले और आगामी 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपना और समाज का ख्याल रखे ताकि इस महामारी से हम निजात पा सके।
Created On :   20 March 2020 11:41 PM IST
Next Story