- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोते समय वृद्धा का करधन छीनकर किया...
सोते समय वृद्धा का करधन छीनकर किया जानलेवा हमला - मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम घुंसौर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला गोरा बाई गोंड़ पर सोते समय अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और कमर में पहने हुए चाँदी का करधन छीनकर ले गये। हमले में घायल वृद्ध महिला पूरी रात कराहती रही और सुबह उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने वृद्धा को मृत अवस्था में देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार वृद्ध महिला की मौत की सूचना पाकर सुबह घटनास्थल पर पहुँची पुलिस टीम को ग्राम कोटवार के बेटे भीकम दाहिया ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे गाँव में रहने वाली गोरा बाई गोंड़ गाँव में ही रहने वाले हरगोविंद लोधी व कल्लू काछी को लेकर उसके घर उसके पिता से मिलने पहुँची थी। उस दौरान मृतका गोरा बाई ने बताया था कि वह परछी में खटिया बिछाकर सो रही थी। कुछ देर पहले एक ठिगने कद का लड़का आया था जो मुँह में कपड़ा बाँधे हुए था। सोते समय कमर में बाँधा चाँदी का कड्डोरा लूट ले गया उसने मारपीट भी की थी जिससे वृद्धा के नाक व मुँह से खून निकल रहा था। ग्राम कोटवार के न मिलने पर वे लोग वापस अपने घर चले गये। सुबह गाँव की महिलाएँ सावित्री एवं तुलसा बाई घूमने निकलीं तो उन्होंने गोराबाई को घर के सामने गंभीर हालत में देखा जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की विवचेना शुरू की।
अकेली रहती थी वृद्धा
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि वृद्धा गोराबाई अकेले रहती थी। पूर्व में वह गाँव के एक मंदिर के पास रहती थी, उसके बाद गाँव के वीरेंद्र पटेल के पुराने मकान की परछी में रह रही थी। जाँच उपरांत पुलिस ने वृद्धा के परिजनों का पता लगाते हुए उन्हें सूचना दी है।
प्रकरण की विवेचना जारी
ग्राम घुंसौर में रहने वाली वृद्ध महिला की मौत के मामले में बारीकी से जाँच की जा रही है। ग्रामीणों के बयान के आधार पर पता चला है कि वृद्धा से कड्डोरा छीनकर मारपीट की गयी थी जिसमें उसकी जान गयी है।
आरके गौतम, टीआई शहपुरा
Created On :   28 Nov 2019 1:45 PM IST