गैलेक्सी हॉस्पिटल में  5 मरीजों की मौत - जिम्मेदारों पर होगी एफआईआर, उपचार के लिए भर्ती नहीं होंगे नए मरीज़

Death of 5 patients in Galaxy hospital - FIRs will be on the responsible
गैलेक्सी हॉस्पिटल में  5 मरीजों की मौत - जिम्मेदारों पर होगी एफआईआर, उपचार के लिए भर्ती नहीं होंगे नए मरीज़
गैलेक्सी हॉस्पिटल में  5 मरीजों की मौत - जिम्मेदारों पर होगी एफआईआर, उपचार के लिए भर्ती नहीं होंगे नए मरीज़

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  22 और 23 अप्रैल की दरमियानी रात उखरी चौक स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जाँच समिति गठित गई। घटना का एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद जिला स्तर पर गठित जाँच समिति ने सभी पक्षों का परीक्षण कर जाँच प्रतिवेदन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंप दिया है। जिसके बाद सीएमएचओ द्वारा रविवार की देर शाम अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर कराने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि अस्पताल में आगामी आदेश तक कोविड संबंधी उपचार के लिए मरीज भर्ती नहीं होंगे, साथ ही वर्तमान में जो मरीज़ भर्ती हैं उनका समुचित उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज करना होगा।  जाँच समिति को जाँच के दौरान 4 खामियाँ मिलीं, जिन्हें हादसे की वजह बताया गया है। 


 

Created On :   10 May 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story