- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की...
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - तेरहवीं से लौटते समय कटंगी के ग्राम भिलौदा के समीप हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौदा के पास देर शाम बेलगाम भागती कार के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मृतक एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया। सूत्रों के अनुसार ग्राम भिलौदा के पास हुए हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सुरैया निवासी लक्ष्मण बर्मन उम्र 35 वर्ष अपनी बिना नंबर की नई बाइक लेकर किसी रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहाँ से वह वापस लौट रहा था, वहीं अन्य वाहनों में उसके पीछे परिजन चल रहे थे। भिलौदा के पास लक्ष्मण सड़क पर घायलावस्था में पड़ा तड़प रहा था और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बाइक को टक्कर मारने वाली कार का नंबर एमपी 20 बीए 3548 था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच करते हुए आरोपी चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।
सड़क दुर्घटना में दम्पति घायल
गढ़ा थानांतर्गत बीती रात सड़क दुर्घटना में एक युवक एवं उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ग्राम बिजना निवासी संतोष मल्लाह उम्र 34 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मोटर साइकिल पर पत्नी विमला बाई के साथ अस्पताल से लौट रहा था, इसी बीच शाम 7:30 बजे बेदी नगर रोड पर माल वाहक क्रमांक एमपी 20 जीबी 0857 के चालक ने तेज गति से आकर उसकी मोटर साइकल में टक्कर मार दी। इससे वो एवं उसकी पत्नी नीचे गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।
बस एजेंट को टक्कर मारी- हनुमानताल थाने में रजा चौक निवासी वारिस उस्मानी उम्र 26 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बस एजेन्ट है और मंगलवार की सुबह 8 बजे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजे 9654 से एम्पायर टॉकीज रोड स्थित अपने घर जा रहा था, तभी बड़ी मदार टेकरी गेट के सामने सफेद रंग के वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 2081 के चालक ने तेज गति से टक्कर मार दी।इस रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई है।
Created On :   17 Feb 2021 3:55 PM IST