- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानभवन के सामने खुद को आग...
विधानभवन के सामने खुद को आग के हवाले करने वाले किसान की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाई से जमीन विवाद के चलते मानसून सत्र के दौरान विधानभवन के पास खुद को जलाने वाले 56 वर्षीय किसान सुभाष देशमुख ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उस्मानाबाद जिले के तांडलवाडी गांव के रहने वाले देशमुख ने 23 अगस्त को विधानमंडल के करीब स्थित आईनाक्स सिनेमाघर के सामने खुद को आग लगा ली थी। जेजे अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 45 फीसदी जले देशमुख को बचाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं और सोमवार सुबह 11 बजकर 45 पर उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी थी कि देशमुख का उनके भाई के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। कुछ महीने पहले देशमुख के पिता ने भी इसी विवाद में इसी तरह आत्महत्या की कोशिश की थी। मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे विवाद का निपटारा करने के लिए जरूरी कदम उठाएं। फडणवीस ने बताया था कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक देशमुख 15 से 20 फीसदी जले हैं। देशमुख ने जैसे ही खुद को आग लगाई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी। इसके बाद देशमुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार भी देशमुख का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। पवार ने सदन में बताया था कि देशमुख का बेटा बड़ी कंपनी में एचआर के पद पर है जबकि उनकी बेटी चार्टर्ड एकाउंटेंट है।
Created On :   29 Aug 2022 9:49 PM IST