- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 20वीं मंजिल से गिरकर कछुए की मौत,...
20वीं मंजिल से गिरकर कछुए की मौत, मालिक के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसवीं मंजिल पर स्थित घर से गिरने के चलते कछुए की मौत के बाद उसे पालने वाले के खिलाफ पुुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मामला ठाणे के माजीवाड़ा इलाके का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव क्रूरता अधिनियम की संंबंधिता धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की शिकायत करने वाले सुनिष कुंजू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि माजीवाडा के बालकुम इलाके में स्थित कोरल नाम की इमारत की 20वीं मंजिल से गिरने के चलते एक कछुए की मौत हो गई है।
कुंजू ने मामले की और जानकारी ली तो पता चला कि 20वीं मंजिल पर रहने वाले प्रतीक चौरे नाम के व्यक्ति ने कछुआ पाल रखा था। लेकिन उसके जमीन पर गिरने के बाद वह नीचे भी नहीं उतरा और सफाई कर्मचारी ने ही कछुए को उठाकर फेंका। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा जिला पशु कल्याण अधिकारी के मानद पद पर तैनात कुंजू ने मामले की शिकायत कापूरबावडी पुलिस स्टेशन में की। यह घटना 1 मई को हुई। शिकायत मिलने के बाद कापुरबावडी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर एमजी काले की अगुआई में पुलिस की टीम वारदात वाली जगह पहुंची। प्राथमिक छानबीन में तथ्यों की पुष्टि हुई इसके बाद आरोपी के खिलाफ वन्यजीव क्रूरता रोकथाम अधिनियम की धारा 11 (1) (ए) के तहत बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Created On :   12 May 2021 7:59 PM IST