जंगली जानवरों को मारने के लिए फैलाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत  -19 घंटे बाद मिली लाश

Death of a young man after being hit by a current spread to kill wild animals - dead body found after 19 hours
जंगली जानवरों को मारने के लिए फैलाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत  -19 घंटे बाद मिली लाश
जंगली जानवरों को मारने के लिए फैलाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत  -19 घंटे बाद मिली लाश

डिजिटल डेस्क सतना। बरौंधा थाना अंतर्गत मलगौसा के जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिए फैलाए गए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिससे घबराकर उसके साथी खेत में लाश छिपाकर भाग निकले,जिसे 19 घंटे बाद बरामद किया जा सका। टीआई पीसी कोल ने बताया कि मलगौसा निवासी प्यारेलाल उर्फ चौरसिया मवासी पुत्र रामकुमार 35 वर्ष बीते 8 अक्टूबर की रात 10 बजे खाना खाने के बाद पप्पू यादव और भइयालाल मवासी के साथ जंगल के लिए रवाना हो गया। लेकिन सुबह तक वापस नहीं आया और ना ही उसके साथियों की खबर मिली,तब परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी। लिहाजा पुलिस टीम भी सर्चिंग में जुट गई। काफी कोशिशों के बाद 9 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे युवक की लाश जंगल से लगे अरहर के खेत में पड़ी मिली। मृतक के पैरो और शरीर के कई हिस्सों में जलने के निशान थे। रात में ही पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरचुरी भेज दिया गया,जिसका पोस्टमार्टम शनिवार सुबह कराया गया। इसी बीच मृतक के एक साथी को पुलिस ने खोज निकाला,जिसने खुलासा किया कि जानवरों को मारने के लिए खूटी गाड़कर जीआई तार में करंट फैलाते समय प्यारेलाल  तार में फंस कर मौत के मुंह में चला गया,तब दोनों लोगों ने उसकी लाश को खेत में छिपाया और तार खूटी लेकर गायब हो गए। थाना प्रभारी के मुताबिक फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट मिलते ही अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। 
 

Created On :   11 Oct 2020 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story