- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाइकों की भिड़ंत मेंं घायल युवक की...
बाइकों की भिड़ंत मेंं घायल युवक की मौत - रिछाई में विगत दिवस हुआ था हादसा, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित रिछाई निवड्डासी 19 वर्षीय राजा ठाकुर विगत दिनों अपने पिता को टिफिन देकर वापस लौट रहा था। रास्ते में बेलगाम भागते बाइक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजा को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार रिछाई निवासी राजा ठाकुर के पिता कैमिकल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। 28 फरवरी को वह घर से टिफिन लेकर पिता को देने के लिए निकला था। जाते समय बाइक पर उसके साथी मनीष व कार्तिक यादव भी साथ में थे। टिफिन देकर वापस घर लौटते समय रात 11 बजे के करीब रिछाई पोलीमार फैक्ट्री के सामने उसकी बाइक को बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 2270 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे में राजा गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसे इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। इस घटना की रिपोर्ट बुधवार को राजा के साथी मनीष ने रांझी थाने में दर्ज कराते हुए टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर पुलिस को बताया था। गुरुवार को इलाज के दौरान राजा की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण में मौत की धाराएँ बढ़ाते हुए आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   5 March 2021 3:50 PM IST