एक और प्रवासी श्रमिक की मौत, ट्रक में बीमार

Death of another migrant worker, sick in truck
एक और प्रवासी श्रमिक की मौत, ट्रक में बीमार
एक और प्रवासी श्रमिक की मौत, ट्रक में बीमार

डिजिटल डेस्क कटनी । मुंबई से जौनपुर यूपी जा रहे एक श्रमिक का रास्ते में स्वास्थ्य खराब हो गया था। उसे परिजन व साथी रास्ते में उतारकर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। युवक की मौत हो गई। इस संबंध में अस्पताल से प्राप्त जानकारी अनुसार अरविंद दुबे पिता रामदुलार दुबे (43) अपने परिजन व अन्य साथियों के साथ ट्रक में बैठकर जौनपुर यूपी जा रहे थे। रविवार देर शाम स्लीमनाबाद के पास उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उन्हें तेवरी में ट्रक से उतारकर स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से जिला अस्पताल लाया गया। परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रेड जोन से आए मुसाफिर की सेंपलिंग
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अरविंद कोविड-19 रेड जोन मुंबई से लौट रहे थे। उनके मृत होने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम कराया। चिकित्सकों के दल ने उनकी सेंपलिंग की है जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। पीएम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंपा गया है।

Created On :   19 May 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story