एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार की मौत-2 बाइकों की भिड़ंत, एक मृत

Death of bike rider due to ambulance crash - 2 bikes collided, one dead
एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार की मौत-2 बाइकों की भिड़ंत, एक मृत
एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार की मौत-2 बाइकों की भिड़ंत, एक मृत

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर एम्बुलेंस की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निजी कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र उत्तम उर्फ अभिषेक शर्मा 23 वर्ष निवासी घुंघचिहाई थाना कोलगवां और रतन तिवारी पुत्र अंगद प्रसाद तिवारी 21 वर्ष निवासी बरा-डोमहाई थाना सभापुर, बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही कन्या महाविद्यालय के मोड़ पर पहुंचे, तभी अस्पताल की तरफ से तेजी से आयी एम्बुलेंस ने  बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला। इस दुर्घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर आदर्श मिश्रा ने उपचार शुरू किया लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उत्तम ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की खबर छात्रों के परिजन और पुलिस को दे दी गई है।
2 बाइकों की सीधी भिड़ंत, एक की मौत, 3 गंभीर
 उचेहरा थाना अंतर्गत कैथा-इटमा के पास मोटर साइकिलों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई तो तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम गोरा निवासी विजय कुमार प्रजापति पुत्र तीरथ प्रजापति 35 वर्ष  और मनीलाल प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति 50 वर्ष अपने रिश्तेदार मंगल प्रजापति निवासी बगहा के घर पर निमंत्रण में आए थे। सोमवार शाम को दोनों लोग बाइक क्रमांक एमपी-19एमडब्ल्यू-9050 से गांव के लिए रवाना हो गए। तकरीबन साढ़े 5 बजे कैथा-इटमा के पास पहुंचते ही सामने से आई बाइक क्रमांक एमपी-19एमटी-8140  से सीधी भिड़ंत हो गई। उक्त बाइक में इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी और आरसिटी के डायरेक्टर गोपाल कुमार सिंह पुत्र विष्णुदेव सिंह 38 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर थाना कोतवाली और सुखेन्द्र प्रसाद हरिजन पुत्र फगुना 33 वर्ष  निवासी भरजुना थाना कोलगवां सवार थे। दोनों लोग रामनगर में उद्यमिता विकास केन्द्र के कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। इस हादसे में चारों लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सभी को निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मरचुरी में रखवा दिया गया है। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।
 

Created On :   17 Dec 2019 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story