- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत -...
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत - पाटन क्षेत्र में ग्वारी तिराहे पर हुआ हादसा, एक अन्य की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम शहपुरा रोड पर ग्राम ग्वारी तिराहे के पास सुबह साढ़े 5 बजे के करीब बेलगाम भागती कार के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को इलाज के लिए पाटन अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ग्वारी तिराहे पर एक्सिडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को नटवारा निवासी जितेंद्र गोंड उम्र 22 वर्ष ने बताया कि वह अपने रिश्ते के भाई बलराम पटेल के यहाँ पाटन गया था। सुबह वहाँ से बाइक पर वह और बलराम पटेल दोनों नटवारा जा रहे थे। सुबह साढ़े 5 बजे के करीब ग्वारी तिराहे पर पहुँचने पर आल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 8265 के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से वह और बलराम बाइक से उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को पाटन अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ बलराम पटेल को चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घायल जितेंद्र के बयान दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं।
बाइक से गिरकर अधेड़ की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खोवामंडी में बाइक से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार घमापुर द्वारका नगर निवासी कृष्णा साजनानी उम्र 15 वर्ष ने थाने में सूचना देकर बताया कि वह अपने पिता जगदीश साजनानी उम्र 51 वर्ष को बाइक पर बैठाकर फुहारा पहुँचे थे। वहाँ पर भीड़भाड़ थी और खोवामंडी से निकलते समय किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता जगदीश बाइक से गिर गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए विक्टोरिया लेकर पहुँचा वहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है।
Created On :   24 March 2021 2:58 PM IST