- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत -...
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत - कपड़ा बेचता था युवक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम टिमरी के पास बेलगाम भागती कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम कन्तौरा पाटन निवासी जितेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोपहर 3 बजे के करीब वह ग्राम टिमरी में एक किराना दुकान के पास खड़ा था। उसी दौरान बड़े पिता का बेटा मुकेश साहू उम्र 30 वर्ष निवासी संजीवनी नगर कपड़े बेचने के लिए अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 7466 से जबलपुर से पाटन की ओर जा रहा था। ग्राम टिमरी मुख्य मार्ग पर पाटन से जबलपुर की ओर आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7105 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर रात मुकेश साहू की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन श्रीमती भाग्यश्री कनौजिया निवासी सिविल लाइन शीला टॉकीज का होना बताया जा रहा है।
बाइक के परखच्चे उड़े
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी और कार चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मारी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थीं और अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हुई है।
Created On :   16 March 2020 1:26 PM IST